![Uttarakhand: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, CM धामी भी पहुंचे; देखें पहला Video Uttarakhand: खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, CM धामी भी पहुंचे; देखें पहला Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/kedarna-380x214.jpg)
देहरादून: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा आज अक्षय तृतीया के शुरू दिन से शुरू हो गई है. केदारनाथ के कपाट सुबह 7 बजे खोले गए. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. हजारों तीर्थयात्रियों के साथ CM पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए पहुंचे. केदारनाथ के अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी आज ही खुलेंगे. जबकि बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे. Uttarakhand: वनाग्नि को लेकर सरकार गंभीर, CM धामी ने 'पिरुल लाओ-पैसा पाओ' मिशन पर दिया जोर.
केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट सुबह सात बजे खुल गए हैं. जबकि गंगोत्री धाम के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह छह बजे खुलेंगे.
खुल गए बाबा केदार के कपाट
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: The doors of one of the twelve Jyotirlingas, Shri Kedarnath Dham open with full rituals and Vedic chanting with the chanting of 'Har Har Mahadev' by the devotees.
Chief Minister Pushkar Singh Dhami, along with his wife Geeta Dhami, present for… pic.twitter.com/MBRnJhxdH8
— ANI (@ANI) May 10, 2024
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: Huge crowd of devotees from all over the country gather at Shri Kedarnath Dham as the temple portal opens on the occasion of Akshaya Tritiya. pic.twitter.com/q6eUbCjrLZ
— ANI (@ANI) May 10, 2024
CM धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन
#WATCH | Rudraprayag | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami present for the darshan at the time of opening of Shri Kedarnath Dham temple doors. https://t.co/uneEJwSW4m pic.twitter.com/pkhaWY01rg
— ANI (@ANI) May 10, 2024
चारधाम यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह
पहले ही दिन केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. इन धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और गुरुवार शाम चार बजे तक चार धामों के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. चारधाम यात्रा पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, वेब पोर्टल, मोबाइल एप और व्हाटसएप के माध्यम से अब तक पंजीकरण की संख्या 22,28,928 पहुंच चुकी है.
हेलिकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: Flowers being showered from helicopters as the doors of Shri Kedarnath Dham open for the devotees. pic.twitter.com/i89QN34DmG
— ANI (@ANI) May 10, 2024
हर साल गर्मियों में होने वाली चारधाम यात्रा के शुरू होने का स्थानीय जनता को भी इंतजार रहता है. छह माह तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु और पर्यटक जनता के रोजगार और आजीविका का साधन हैं और इसीलिए चारधाम यात्रा को गढवाल हिमालय की आर्थिकी की रीढ़ माना जाता है.
चारों धामों के सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण उनके कपाट हर साल अक्टूबर—नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में फिर खोल दिये जाते हैं.