रेनी गांव के पास धौलीगंगा में भारी बाढ़ देखी गई, जहां जलाशय के टूटने के कारण कुछ जलस्रोतों में बाढ़ आ गई और कई नदी किनारे बसे घर नष्ट हो गए. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बचाव के लिए सैकड़ों आईटीबीपी के जवान वहां पहुंचे हैं. एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो को देख कर साफ दिखाई दे रहा है कि इस बाढ़ की वजह से आस पास बसे गांव और घरों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. यह वीडियो बड़ा ही डरावना है. वीडियो में आप देख सकते हैं, पानी का बहाव कितना तेज है ये पहाड़ियों की संकरी गलियों को चीरते हुए सब कुछ नष्ट करते हुए आगे बढ़ रहा है.
उत्तराखंड चमोली के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को धौलीगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बादल फटा, मां-बेटे की मौत, कई मवेशी भी बहे
देखें ट्वीट:
#WATCH | Water level in Dhauliganga river rises suddenly following avalanche near a power project at Raini village in Tapovan area of Chamoli district. #Uttarakhand pic.twitter.com/syiokujhns
— ANI (@ANI) February 7, 2021
इस बारे में उत्तराखंड के सीएम टीएस रावत ने ट्वीट कर कहा ही कि चमोली जिले से एक आपदा की सूचना मिली है. जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभागों को स्थिति से निपटने के लिए निर्देशित किया गया है. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है.