देहरादून: उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट से जुड़े सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रांसफर्मर फट गया. इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से यहां करंट में झुलसे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. हादसे के जानकारी होते ही राहत के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. वहीं प्रोजेक्ट का काम रोक दिया गया है. हादसे को लेकर गुस्साए लोग ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने एएनआई से कहा, ''पीपलकोटी के चौकी प्रभारी समेत अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.''
घटनास्थल का VIDEO
#WATCH | Uttarakhand: 10 people died and several were injured after a transformer exploded on the banks of the Alaknanda River in the Chamoli district. Injured have been admitted to the district hospital: SP Chamoli Parmendra Doval pic.twitter.com/QKC5vpvbF5
— ANI (@ANI) July 19, 2023
#BreakingNews #latestvideo #Accident in Namami Gange Project in #Chamoli...
10 dead due to electrocution, many scorched
The accident happened near the #Alaknandariver #Chamoli #Uttarakhand #Chamoli #NamamiGangeProject pic.twitter.com/3RTbu7Gbok
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) July 19, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. खबर है कि सीएम धामी खुद भी चमोली जा सकते हैं. एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ है.