बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची जान- दिल्ली से लौटेते वक्त हुआ हादसा
उत्तराखंड (Uttarakhand) की पौड़ी लोकसभा से सांसद तीरथ सिंह रावत (BJP MP Tirath Singh Rawat) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सुबह के 7:30 बजे के करीब हुआ. सांसद तीरथ सिंह रावत की का एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब सामने आ रही कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद कार पलट गई. हादसे के सांसद तीरथ सिंह रावत घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें हरिद्वार के सिटी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. गनीमत की बात ये रही कि इस हादसे में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. फिलहाल बताया जा रहा है कि सांसद तीरथ सिंह रावत की हालत अब पहले से बेहतर है. वहीं हादसे की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड (Uttarakhand) की पौड़ी लोकसभा से सांसद तीरथ सिंह रावत (BJP MP Tirath Singh Rawat) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सुबह के 7:30 बजे के करीब हुआ. सांसद तीरथ सिंह रावत की का एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब सामने आ रही कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद कार पलट गई. हादसे के बाद सांसद तीरथ सिंह रावत घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें हरिद्वार के सिटी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. गनीमत की बात ये रही कि इस हादसे में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. फिलहाल बताया जा रहा है कि सांसद तीरथ सिंह रावत की हालत अब पहले से बेहतर है. वहीं हादसे की जांच पुलिस ने शुरू कर दिया है.
बता दें कि गढ़वाल सीट में तीरथ सिंह रावत ने 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस सीट से इन्होने कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष खंडूरी को मात दिया था. उनकी लोकप्रियता और पकड़ काफी तगड़ी मानी जाती है इस क्षेत्र में. तीरथ सिंह रावत 2013 से दिसंबर 2015 तक प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. साल 2000 में नवगठित उत्तराखण्ड के प्रथम शिक्षा मंत्री चुने गए थे.
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत
बता दें कि इससे कुछ महीने पहले टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले में रात एक कार हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा टिहरी जिले के नैनबाग में हुआ था. हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे.