देहरादून: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) में फिर से स्कूल खुलने के बाद महामारी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. पौड़ी (Pauri) जिले में 80 शिक्षकों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप मच गया है. इसके चलते जिले के कुल 84 स्कूल अगले पांच दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. पौड़ी जिले के खिरसू, पौड़ी, कोट, पाबो और कलजीखाल ब्लॉक के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक गुरुवार को COVID -19 पॉजिटिव पाए गए. राज्य के स्कूलों को 2 नवंबर को फिर से खोला गया था.
राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी (Amit Negi) ने एएनआई को बताया कि राज्य के सभी 13 जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए COVID-19 टेस्ट करवाएं, साथ ही शिक्षा विभाग ने इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) भी जारी की है. Uttarakhand: देश का पहला स्नो लैपर्ड कंजर्वेशन सेंटर बना रही है रावत सरकार, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार.
स्वास्थ्य सचिव ने कोरोनो वायरस मामलों में वृद्धि के चलते लोगों को आगाह किया और कहा कि सर्दियों के मौसम में इसके और फैलने की संभावना है. उन्होंने लोगों से त्योहारों के मौसम में COVID-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया.
राज्य में गुरुवार को कोरोना के 480 नए केस दर्ज किए गए, इस दौरान नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 480 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 64,065 हो गई हैं. ताजा मामलों में से सर्वाधिक 118 पौडी गढवाल जिले में मिले हैं जबकि देहरादून में 84, रूद्रपयाग में 73, नैनीताल में 47, हरिद्वार में 25 तथा पिथौरागढ में 14 मरीज सामने आए.