उत्तराखंड: 250 मीटर गहरे खाई में गिरी बस, 13 लोगों की मौत, 9 घायल

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 लोग सवार थे. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

गहरी खाई (Photo Credit-ANI Twitter)

देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले में 25 लोगों से भरी बस सड़क से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में बस में सवार 13 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 9 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वही इस हादसे की सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. न्यूज एजेंसी के अनुसार, उत्तराखंड रोडवेज की बस ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर फिसलने के बाद 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 लोग सवार थे.  साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

घायलों को बस से निकालकर 108 की मदद से चंबा जिले के CHC अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद राज्य सरकार ने घायलों को एम्स अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही साथ मृतक के परिवारों को दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

Share Now

\