उत्तर प्रदेश: युवक ने सीएम योगी के खिलाफ किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, पुलिस ने बलिया से किया गिरफ्तार!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister) के खिलाफ मोबाइल फोन पर कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में यूपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister) के खिलाफ मोबाइल फोन पर कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में यूपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक बलिया का रहने वाला है. यूपी पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले युवक का नाम अंकित यादव है.

बलिया पुलिस अधीक्षक रामकरन नैय्यर ने इस मामले में बताया कि जिले के नगरा थाना में गुरूवार रात हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री राजीव सिंह चंदेल ने थाने में एक अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Delhi: स्कूल के एक प्रधानाचार्य ने बताया- उन्हीं बच्चों को स्कूल में आने की अनुमती दी जाएगी जिनके पास अपने माता-पिता का सहमति पत्र होगा

पुलिस ने आगे कहा कि, राजीव चंदेल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से कल शाम फोन आया था जिसमें उन्हें अपशब्द कहे गए और जान से मारने की धमकी भी दी गयी. राजीव ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और सीएम योगी के लिये अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि, पुलिस ने मामले की तत्काल जांच शुरू की. छानबीन के बाद नगरा थाना क्षेत्र के कोठवा गांव से अंकित यादव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी अंकित यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है.

Share Now

\