UP: यमुना एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाज गैंग कर रहा लूटपाट, पकड़ने के लिए पेड़ों और खेतों में घात लगाए बैठी है पुलिस (Watch Video)

उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर लूट पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक बने यमुना एक्सप्रेस-वे पर पत्थरबाज गैंग सक्रिय है.

UP Police | Video Screengrab Twitter

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर लूट पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक बने यमुना एक्सप्रेस-वे पर पत्थरबाज गैंग सक्रिय है. ये बदमाश रात के अंधेरे में सुनसान इलाके में तेज रफ्तार दौड़ती कार पर पत्थर फेंकते हैं और कार के रुकने पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लूट की वारदातों के बाद हाईवे पर रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. UP Suicide Case: पुलिस के धमकाने पर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी. 

नवभारत टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सादी वर्दी में एक्सप्रेसवे पर हर 2 किलोमीटर पर पुलिस की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं खेतों में भी सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मथुरा पुलिस की इस कार्रवाई पर यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ने खुशी जाहिर की है. मथुरा पुलिस की ओर से 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों की सुरक्षा में तैनात किया गया है.

देखें Video:

लूटेरों के इस गैंग ने 2 जून को दिल्ली के रास्ते में एक किराना व्यापारी को लूट लिया गया था. वहीं एक अन्य घटना में में दिल्ली के एक इंजीनियर को लुटेरों ने निशाना बनाया था. इन लुटेरों का शिकार होने वाले लोगों का कहना है वे गुजरने वाले वाहनों को सबसे पहले पत्थरों से मारते हैं और जब चालक रुकता है, तो वे उसे लूट लेते हैं.

ये दोनों घटनाएं देर शाम की बताई गई हैं. एक अन्य घटना में, दिल्ली की एक महिला उस समय घायल हो गई जब बदमाशों ने उसकी कार पर पथराव किया. इन हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर मथुरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और इन डकैतियों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया.

Share Now

\