यूपी में अब से लागू होगी नई अनलॉक गाइडलाइन, वीकेंड पर इन बातों का ध्यान रखना होगा बेहद जरूरी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रफ्तार बढता देख योगी सरकार ने नया प्लान बनाया है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नया अनलॉक गाइडलाइन (Unlock Guideline) जारी किया है.

यूपी में अब से लागू होगी नई अनलॉक गाइडलाइन, वीकेंड पर इन बातों का ध्यान रखना होगा बेहद जरूरी
लॉकडाउन (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने नया प्लान बनाया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को नया अनलॉक गाइडलाइन (Unlock Guideline) जारी किया है. इसके तहत अब राज्यभर में हर वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा. नई गाइडलाइन के मुताबिक इस दौरान सार्वजनिक स्थानों का सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. हालांकि बंदी से सभी इमरजेंसी व बेहद जरुरी सेवाओं को बाहर रखा गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राज्य में अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे तथा शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे. साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयां भी शनिवार व रविवार को अपने यहां सेनिटाइजेशन का काम करेंगी. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार लॉकडाउन का लगाने का किया फैसला

सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 से रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने राज्य में कोरोना टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्टिंग प्रतिदिन करने के निर्देश दिए है. साथ ही सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाघ आपूर्ति सुनिश्चित करने और 48 घंटे का ऑक्सीजन का बैकअप रखने का निर्देश दिया है.

वहीं, वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, डैम आदि तथा बाढ़ के दृष्टिगत तटबन्धों की मरम्मत के कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जारी रहेंगे. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कानपुर नगर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया और वाराणसी जिले में कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया है.


संबंधित खबरें

Animal Cruelty: यूपी के अमरोहा में शख्स ने पिल्ले को डंडे से पीटा, फिर उसे उसकी मां के सामने फेंका- देखें वीडिओ

UP: सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं योगी सरकार की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त; Video

Kanwar Yatra Controversy: मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित करने पर तनाव, आरोपी गिरफ्तार, स्वामी यशवीर महाराज ने बताया 'जिहादी मानसिकता'

Yash Dayal Sexual Harassment Case: युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर

\