उन्नाव रेप पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ्ट करके लाया जा रहा दिल्ली

यूपी के उन्नाव जिले में बलात्कार की एक पीड़िता को गुरूवार को जिंदा जलाने की कोशिश किये जाने का मामला सामने आने के बाद सूबे की सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. विपक्ष पूरी घटना को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस पुरे वाकये के दौरान बुरी तरह से झुलसी पीड़िता को देर शाम लखनऊ से एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.

उन्नाव रेप पीड़िता को लखनऊ से एयरलिफ्ट करके लाया जा रहा दिल्ली (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले में बलात्कार की एक पीड़िता को गुरूवार को जिंदा जलाने की कोशिश किये जाने का मामला सामने आने के बाद सूबे की सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. विपक्ष पूरी घटना को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस पुरे वाकये के दौरान बुरी तरह से झुलसी पीड़िता को देर शाम लखनऊ (Lucknow) से एयर एंबुलेंस से दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता को अमौसी हवाईअड्डा ले जाने के लिये श्यामा प्रसाद मुखर्जी सदर अस्पताल से अमौसी एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जहां से एंबुलेंस के जरिये वह एयरपोर्ट पहुंची। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से शाम करीब साढ़े छह बजे पीड़िता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिये रवाना कर दिया गया. इस दौरान पीड़िता के साथ डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद रही. यह भी पढ़े-उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना को लेकर प्रियंका गांधी का योगी पर बड़ा हमला, कहा-कानून व्यवस्था पर झूठी बयानबाजी कर रही यूपी सरकार

उन्नाव रेप पीड़िता को इलाज के लिए लाया जा रहा दिल्ली

ज्ञात हो कि इससे पहले पीड़िता को देखने के लिए गुरुवार को उसकी मां और बहन पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अस्पताल पहुंचीं. अस्पताल के अनुसार पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है. वह करीब 90 फीसदी से ज्यादा जली हुई है. उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान पीड़िता ने कुछ बातचीत भी की. यहां प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में पीड़िता का इलाज हो रहा है.

Share Now

\