उन्नाव रेप पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ्ट करके लाया जा रहा दिल्ली

यूपी के उन्नाव जिले में बलात्कार की एक पीड़िता को गुरूवार को जिंदा जलाने की कोशिश किये जाने का मामला सामने आने के बाद सूबे की सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. विपक्ष पूरी घटना को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस पुरे वाकये के दौरान बुरी तरह से झुलसी पीड़िता को देर शाम लखनऊ से एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.

उन्नाव रेप पीड़िता को लखनऊ से एयरलिफ्ट करके लाया जा रहा दिल्ली (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले में बलात्कार की एक पीड़िता को गुरूवार को जिंदा जलाने की कोशिश किये जाने का मामला सामने आने के बाद सूबे की सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. विपक्ष पूरी घटना को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस पुरे वाकये के दौरान बुरी तरह से झुलसी पीड़िता को देर शाम लखनऊ (Lucknow) से एयर एंबुलेंस से दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता को अमौसी हवाईअड्डा ले जाने के लिये श्यामा प्रसाद मुखर्जी सदर अस्पताल से अमौसी एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जहां से एंबुलेंस के जरिये वह एयरपोर्ट पहुंची। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से शाम करीब साढ़े छह बजे पीड़िता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिये रवाना कर दिया गया. इस दौरान पीड़िता के साथ डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद रही. यह भी पढ़े-उन्नाव में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना को लेकर प्रियंका गांधी का योगी पर बड़ा हमला, कहा-कानून व्यवस्था पर झूठी बयानबाजी कर रही यूपी सरकार

उन्नाव रेप पीड़िता को इलाज के लिए लाया जा रहा दिल्ली

ज्ञात हो कि इससे पहले पीड़िता को देखने के लिए गुरुवार को उसकी मां और बहन पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अस्पताल पहुंचीं. अस्पताल के अनुसार पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है. वह करीब 90 फीसदी से ज्यादा जली हुई है. उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान पीड़िता ने कुछ बातचीत भी की. यहां प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में पीड़िता का इलाज हो रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\