उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने अध्ययन करके पता लगाया है कि इस जगह अपार सोने का भंडार है. रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 3 हजार टन के आसपास सोने का भंडार बताया जा रहा है. इससे पहले पत्थर, मोरंग और कोयले के लिए जाना जाता था. लेकिन अब इसकी पहचान सोने के भंडार के रूप में होगी. वहीं पुष्टि होने के बाद अब नीलामी की प्रकिया के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है. वहीं जल्द ही सोने के ब्लॉकों की नीलामी कर दी जाएगी. टैगिंग के लिए लिए 7 सदस्यीय टीम सरकार की ओर से गठित कर दी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की यह खदान कोन थाना क्षेत्र के हरदी कोटा ग्राम पंचायत में मिली है.
सोनभद्र जनपद के फुलवार क्षेत्र के दो जगहों पर भी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने सोने के साथ-साथ पोटाश, भरहरी में लौह अयस्क, सिलीमैनाइट के भंडार की भी खोज की गई है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने साल 2005 में ही अध्ययन करके सोनभद्र में सोना होने के बारे में बताया था. लेकिन साल 2012 में इस बात की पुष्टि हो गई कि सोनभद्र की पहाड़ियों में भारी मात्रा में सोने का भंडार मौजूद है. उसके बावजूद काम नहीं शुरू हुआ था. लेकिन अब सरकार ने सोने के ब्लॉक के आवंटन के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें:- केरल: तिरुअनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर में छुपा है करोड़ों का खजाना, जानिए इससे जुड़ी प्राचीन कथा.
Gold deposits found in Sonbhadra district by Geological Survey of India and Uttar Pradesh Directorate of Geology & Mining. K K Rai, District Mining Officer says, "Government is thinking of putting these deposits on lease for mining, for which survey is being done". (20.02.20) pic.twitter.com/mgC7QW4Ufo
— ANI UP (@ANINewsUP) February 21, 2020
रिपोर्ट की माने तो सोनभद्र में यूरेनियम का भी भंडार होने की संभावना है. जिसकी तलाश लगातार जारी है. सोन की पहाड़ियों के सर्वेक्षण के लिए हेलिकॉप्टर की मदद से पिछले 15 दिनों से सर्वेक्षण किया जा रहा है. सोन की पहाड़ियों मे तमाम कीमती खनिज संपदा मौजूद है.