फरुर्खाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी चौराहा के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर तेज रफ्तार ट्रक से आल्टो की भिड़ंत हो गई. दस हादसे में कार सवार ग्राम प्रधान और कोटेदार की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस के मुताबिक, शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के तिकोला दुलरामई गांव के प्रधान सौदान वर्मा व मिर्जापुर के शेरगंज के कोटेदार कृष्णपाल सिंह कार सेएक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को लाल दरवाजा स्थित गेस्ट हाउस में आए थे. विवाह समारोह से दोनों बीती रात कार से घर लौट रहे थे. रास्ते में इटावा-बरेली हाई-वे पर सामने से आ रहे तेज ऱफ्तार ट्रक ने ऑल्टो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- हरेन पांड्या मर्डर केस: गवाह का दावा, सोहराबुद्दीन ने पूर्व गृह मंत्री को वंजारा के इशारे पर मारा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.