Ayodhya Ram Mandir: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) के दर्शन करने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की. लखनऊ (Lucknow) में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सोनू ने उन्हें एक दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि उनकी सोच अच्छी है, इसलिए सबको उनसे जुड़ना चाहिए. सोनू निगम ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वे यूपी के सीएम के बड़े प्रशंसक हैं. आपको बता दें कि सोनू निगम ने अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण के लिए आर्थिक योगदान भी दिया है. रामलला के दर्शन के बाद सोनू निगम ने कहा कि उनके मन में काफी समय से अयोध्या आकर रामलला के दर्शन पाने की इच्छा थी और अब भगवान श्रीराम के दर्शन करने के बाद उनके मन को शांति व आनंद का सुखद एहसास हुआ है. इतना ही नहीं सोनू ने रामलला के लिए एक गाना बनाने का भी ऐलान किया है.
सोनू निगम ने कहा कि भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या आकर वो अभिभूत हो गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या भारत का हृदय स्थल है और इस भूमि पर राम मंदिर का निर्माण भारत की गरिमा का विषय है, जो सभी को जोड़ने का काम करेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह इच्छा भी जताई कि राम मंदिर की एक ईंट रखने का सौभाग्य उन्हें भी प्राप्त हो. अपनी इस इच्छा को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरी ही नहीं, बल्कि सभी भारतीयों की इच्छा है कि वो राम मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दे सकें. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: धान के बाद योगी सरकार ने बदली मक्का और मूंगफली किसानों की भी किस्मत
देखें ट्वीट-
Singer Sonu Nigam met Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at the latter's residence, today in Lucknow. pic.twitter.com/r2fd8um2y0
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2021
गौरतलब है कि रामलला के दर्शन पाकर अभिभूत हुए सोनू निगम ने रामलला के लिए गाना बनाने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही रामलला के लिए एक गाना बनाकर उन्हें समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की कल्पना सदियों से अधूरी थी, जो अब साकार होने जा रही है. राम मंदिर के निर्माण में अपना योगदान देने वाले सोनू निगम ने देश के अन्य लोगों से भी अपना योगदान देने की अपील की है.