School Reopen in UP: उत्तर प्रदेश में आज से खुले कक्षा 6 से 8 वीं तक के स्कूल, करना होगा इन नियमों का पालन
स्कूल खुलने के बाद भी राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि न हो इसलिए राज्य सरकार की ओर से सभी स्कूलों को कोरोना सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. राज्य सरकार ने खुल रहे स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं.
School Reopen in UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ चुकी है और संक्रमण के मामले काफी कम आ रहे हैं. इसे देखते हुए योगी सरकार ने कक्षा 6 से लेकर 8 तक के स्कूल मंगलवार 24 अगस्त से खोल दिए है. बता दें कि योगी सरकार ने ऐलान किया था कि 23 अगस्त यानी सोमवार से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के स्कूल खोल जाएंगे. लेकिन सोमवार को पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन की वजह से सार्वजनिक अवकाश था. इसी कारण स्कूल मंगलवार से स्कूल खोले गए हैं. COVID Booster Shot: वैक्सीन की दो खुराक के बाद बूस्टर डोज कितनी कारगर? जानें क्या कहती है इजरायल की रिपोर्ट.
स्कूल खुलने के बाद राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि न हो इसलिए राज्य सरकार की ओर से सभी स्कूलों को कोरोना सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. राज्य सरकार ने स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं.
इन नियमों का करना होगा पालन
- बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावक से लिखित में अनुमति लेनी होगी.
- सभी बच्चों और शिक्षकों और स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य है.
- स्कूल में कक्षाओं का संलालन दो शिफ्ट में किया जाएगा.
- दोनों शिफ्ट 4-4 घंटे की होंगी . सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक.
- ब्रेक के समय लंच क्लास में ही करना होगा
- कक्षाओं में केवल 50 फीसदी ही विद्यार्थियों को क्षमता रहेगी.
- विद्यार्थी एक-दूसरे से नोटबुक आदि साझा नहीं करेंगे.
- स्कूल ना आने वाले बच्चे घर से ऑनलाइन क्लासेस कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल 01 सितंबर से खोले जाएंगे. स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी. बता दें कि इससे पहले सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला किया था.
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और 34 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 352 है. पिछले 24 घंटो में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई.