लखनऊ: आजादी के बाद भारत-पाकिस्तान का बंटवारा होने के बाद पाकिस्तान के लोग भारत आये और भारत के लोग पाकिस्तान गए. लेकिन अभी भी भारत में कई ऐसे नाम हैं जो देश का बंटवार होने के के बाद भी उन स्थानों के नाम नहीं बदले. ऐसा ही एक नाम उत्तर प्रदेश के नोएडा में है जहां पर देश का बंटवारा होने के बाद भी पाकिस्तान वाली गली (Pakistan Wali Gali) से मशहूर कॉलोनी का नाम आज भी वहीं है. जिसके नाम को बदलने को लेकर लोगों ने पीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी ( PM Modi) को पत्र लिखा है.
पाकिस्तान वाली कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने सीएम योगी (CM Yogi) और प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में गुहार लगाईं है कि उनके कॉलोनी का बदला जाए. उन्होंने कहा है कि वे भारतीय है. हमारे पूर्वजों में से सिर्फ चार परिवार ही पाकिस्तान (Pakistan) से आए थे. लेकिन अभी भी हमारे आधार कार्ड पर ‘‘पाकिस्तान वाली गली’’ लिखा हुआ है. हम चाहते हैं कि हमारे कॉलोनी का नाम बदला जाए. यह भी पढ़े: इलाहाबाद बना प्रयागराज: आधार-पैन कार्ड और जरूरी दस्तावेजों में नहीं बदलना होगा पता
Residents of "Pakistan Wali Gali" in Greater Noida request PM Modi & CM Yogi Adityanath to change the name of their colony; say, "we are Indians. 4 of our ancestors came here from Pakistan a long time ago. But still, even our Aadhar card has "Pakistan Wali Gali" written on them" pic.twitter.com/hYHWDezydk
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों का यह भी आरोप है कि उनके कॉलोनी का नाम पाकिस्तान होने की वजह से उनको नौकरी नहीं मिलती है. जबकि वे अपना आधार कार्ड दिखातें है कि वे भारतीय हैं इसके बाद भी कोई नौकरी नहीं देता है. उनका कहना है कि वे अपने बच्चों को पैसा लगाकर शिक्षा दिलवा रहें है. यदि उनके बच्चों को पढ़ाई के बाद नौकरी ही ना मिले तो फिर उन्हें पढ़ा कर मतलब ही क्या. यह भी पढ़े: इलाहाबाद के बाद अब बदलेगा शिमला का नाम, बीजेपी ने किया इस अभियान का समर्थन
Bhupesh Kumar,a resident of "Pakistan Wali Gali":We don't get employment even after showing Aadhar Card.We spend money on our children's education but even they won't get employment.We're very disturbed. We request PM & CM to change the name of this colony & provide us employment pic.twitter.com/OYTfsN3Rxo
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
बात दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में पाकिस्तान वाली गली नाम से मशहूर इस कॉलोनी में 60 से 70 घर हैं. वे चाहते हैं कि यदि वे हिंदुस्तान में रहते हैं तो इसलिए उनके कालोनी का नाम बदला जाये ताकि उनको उनके ही देश में रहने पर लोग दोहरी नजर से ना देखें. आपको बता दें कि इस इलाके का नाम 'पाकिस्तान वाली गली' यहां कुछ लोगों द्वारा बंटवारे के वक्त पाकिस्तान से आकर बसने की वजह से पड़ा था. जिसका नाम अब तक बदला नहीं गया.