कोरोना की भयंकर मार झेल रहे भारत के 2 बड़े राज्य, पिछले 24 घंटे में UP में आए रिकॉर्ड 38055 नए केस, राजस्थान में 15 हजार का आंकड़ा पार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भारत (India) कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. कोविड-19 संक्रमण की तेज रफ्तार हर दिन लाखों लोगों को अपना शिकार बना रही है. जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कोरोना संकट की गंभीर मार झेल रहा है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 38,055 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 223 मरीजों की मौत हो गई. यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 23,231 लोग डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है. अब तक कुल 7,52,211 लोग ठीक हो चुके हैं. कुल 10,959 लोगों की मृत्यु हुई है. यह भी पढ़ें- Oxygen Shortage: दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने वाले को 'हम लटका देंगे'.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यूपी में 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में 3,95,40,989 सैंपल्स की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज अब तक 96,79,557 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक 19,43,675 लोगों को लगाई जा चुकी है. वहीं, यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है. जिसके माध्यम से अस्पतालों को कब, कहां, कितनी ऑक्सीजन जा रही है, इसकी निगरानी की जा रही है. ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि डॉक्टर द्वारा दी गई दवा की पर्ची दिखाने पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाए ताकि होम आइसोलेशन में लोगों को परेशानी न हो.

उत्तर प्रदेश में गहराता जा रहा कोरोना संकट-

वहीं, क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान (Rajasthan) भी कोरोना महामारी की भीषण मार झेल रहा है. शनिवार को यहां भी कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 15,355 नए मामले आए जबकि 74 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 15,355 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,98,628 हो गई है जिनमें 1,27,616 रोगी उपचाराधीन हैं.

कोरोना की घातक रफ्तार की मार झेल रहा राजस्थान-

पिछले 24 घंटे में जयपुर में 3260, जोधपुर में 2015, उदयपुर में 1095, कोटा में 926, अलवर में 891, भीलवाड़ा में 605, बीकानेर में 669, अजमेर में 640, सीकर में 540 नये मरीज सामने आए. विभाग के अनुसार, राज्य में 4959 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 3,67,485 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में जयपुर में नौ, जोधपुर में 11, पाली में नौ, कोटा में आठ, उदयपुर में छह, सीकर में पांच, करौली, बीकानेर व झालावाड़ में तीन तीन, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा एवं भरतपुर में दो-दो मरीजों की मौत हो गई. राज्‍य में इस महामारी से अब तक 3527 लोगों की जान जा चुकी है.