Uttar Pradesh : जेल से जमानत पर छूटे दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता के पिता के साथ किया कुछ ऐसा की आपकी रूह कांप जाएगी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हाथरस, 2 मार्च : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में जमानत पर छूटे दुष्कर्म के एक आरोपी ने पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी. महिला के पिता द्वारा छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने के बाद आरोपी गौरव शर्मा 2018 में एक महीने के लिए जेल गया था. उसे स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी. गांव के एक मंदिर के बाहर पीड़िता के परिवार और आरोपी के बीच सोमवार शाम को बहस हुई. शर्मा ने पीड़िता के पिता पर गोली चला दी, जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल (Vineet Jaiswal) ने कहा, "जिस शख्स की मौत हुई है, उन्होंने गौरव शर्मा के खिलाफ जुलाई 2018 में छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया था.

आरोपी जेल गया और एक महीने के बाद जमानत मिल गई. तब से दोनों परिवार एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे थे. मुख्य आरोपी की पत्नी और चाची एक गांव के मंदिर में प्रार्थना करने गई थीं जहां मृतक की दोनों बेटियां भी मौजूद थीं. महिलाओं के बीच बहस होने लगी. आरोपी - गौरव शर्मा और दोनों के बीच बहस काफी बढ़ गई. इसके बाद गौरव ने गुस्से में आकर अपने परिवार के कुछ लड़कों को घटनास्थल पर बुलाया और पीड़िता के पिता को गोली मार दी." यह भी पढ़ें : Hathras Case: यूपी के हाथरस में दबंगों को नहीं है कानून का खौफ, छेड़छाड़ की शिकायत करने पर अपराधियों ने पीड़िता के पिता को गोलियों से भुना

गौरव शर्मा के परिवार के एक व्यक्ति को अब तक इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. वीडियो क्लिप में पीड़िता को एक पुलिस स्टेशन के बाहर रोते हुए और न्याय की मांग करते हुए देखा गया है. उसे वीडियो में कहते सुना गया, "कृपया मुझे न्याय दें .. कृपया मुझे न्याय दें. पहले, उसने मेरे साथ छेड़छाड़ की और अब उसने मेरे पिता को गोली मार दी. वह हमारे गांव आया था. वहां छह-सात लोग थे. मेरे पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसका नाम गौरव शर्मा हैं."