आजम खान के बाद पत्नी और बेटों की बढ़ी मुश्किलें, जमीन हड़पने के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
एसपी सांसद आजम खान (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को पुलिस ने दर्ज मुकदमों के आधार पर आजम खान की पत्नी सांसद तंजीन फातिमा (Taniz Fatima) और उनके दोनों बेटों - अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan व अदीब आजम खान (Abid Azam Khan) को नोटिस जारी कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया, "आजम की पत्नी और राज्यसभा सदस्य तंजीम फातिमा और बेटों अजीब व अब्दुल्ला आजम को धारा 107 और 91 के तहत नोटिस दिया गया है। इन पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करके उसे मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की चारदीवारी के अंदर मिलाने का आरोप है। उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया है."

उन्होंने बताया कि जौहर अली ट्रस्ट के सभी सदस्यों को नोटिस दिया गया है। पुलिस ने तीनों को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने इसके लिए तीनों को तीन दिन का समय दिया है.