Python Found in Car Bonnet: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के शिवधरिया गांव में एक कार की बोनट में विशालकाय अजगर बैठा मिला. जिसके देखने के बाद हड़कंप मच गया. कार दरअसल आस्तिक त्रिपाठी की थी. जिस कहीं जाना कर को वे चालू कर जाना चाहते थे. लेकिन कार मालिक आस्तिक त्रिपाठी ने कार को जब स्टार्ट किया तो उन्हें कुछ अजीब तरह की आवाजें सुनाई दी. जिसके बाद कार के उन्होंने कार का बोनट खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि उनके कार के बोनट में एक विशालकाय अजगर बैठा मिला.
कार मालिक आस्तिक त्रिपाठी की कार में अजगर मिलने में बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर और वन विभाग को दिया. जिसके तुरन्त बंद वन विभाग की मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया. अजगर लगभग 10 फीट लंबा था. कार के बोनट में अजगर के पाए जाने के बाद देखा जा सकता है कि कार के आस-पास उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई हैं. यह भी पढ़े: Python Climbs On Drunk Man: नशे में धुत व्यक्ति पर चढ़ा विशाल अजगर, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
कार के बोनट में मिला अजगर:
View this post on Instagram
वन विभाग की टीम ने किया रेक्स्यू:
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे कार से रेक्स्यू कर अपने साथ लेकर गए. जिसके बाद कार मालिक त्रिपाठी ने राहत की सांस ली.