वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने का बाद पहली बार मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. एयरपोर्ट से लेकर जनसभा स्थल तक पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी वासियों को सड़क के किनारे तैयार रखा जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी का किसानों के साथ बातचीत करने और प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर में गंगा आरती में भाग लेने का कार्यक्रम है. Read Also: पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी में किसानों को जारी करेंगे 20 हजार करोड़ रुपये.
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी होगा. इसमें सड़क के दोनों छोर से पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा होगी.
बता दें कि हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार जीत हासिल की है. बीजेपी की जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री के काशी दौरे के दौरान काशी की जनता और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता रास्ते में जगह-जगह ढोल नगाड़ों और गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन-पूजन के बाद सेवापुरी में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में भी शामिल होंगे. पीएम मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में किसान संवाद कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. वहां किसानों को संबोधित करने के साथ ही वह देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे.