कमलेश तिवारी हत्याकांड: यूपी ATS ने जारी की दो फरार आरोपियों की तस्वीर, तलाश जारी
उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में 18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari Murder) की हत्या के बाद पुलिस ने गुजरात के सुरत से मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और राशिद अहमद पठान को हिरासत में लिया है. वहीं दो लोगों की तस्वीर जारी किया है. पुलिस ने जिन दो लोगों की तस्वीर को जारी किया है उनके नाम शफाक और दूसरे का नाम मोइनुद्दीन है. जिनकी तलाश की जा रही है. इससे पहले महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने नागपुर के मोमिनपुरा इलाके से सैयद आसिम अली नामक शख्स को पकड़ा था. कहा जा रहा है कि इस अपराध में बड़ी भूमिका निभाई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में 18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari Murder) की हत्या के बाद पुलिस ने गुजरात के सुरत से मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और राशिद अहमद पठान को हिरासत में लिया है. वहीं दो लोगों की तस्वीर जारी किया है. पुलिस ने जिन दो लोगों की तस्वीर को जारी किया है उनके नाम शफाक और दूसरे का नाम मोइनुद्दीन है. जिनकी तलाश की जा रही है. इससे पहले महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने नागपुर के मोमिनपुरा इलाके से सैयद आसिम अली नामक शख्स को पकड़ा था. कहा जा रहा है कि इस अपराध में बड़ी भूमिका निभाई है.
बता दें कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी मां कुसुम तिवारी पुलिस पर आरोप लगाया था कि इस सरकार में कमलेश की सुरक्षा लगातार कम की गई. अखिलेश यादव की सरकार में कमलेश को 17 सुरक्षाकर्मी मिले थे, जो कम होते-होते आठ तक सिमट गए और योगी की सरकार में यह संख्या घटकर चार तक पहुंच गई. दो कमलेश के साथ चलते थे और दो दफ्तर में रहते थे. जिस दिन कमलेश की हत्या हुई, उस दिन एक भी सुरक्षाकर्मी उनके साथ नहीं था.
वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह (DGP OP Singh) ने हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwar) की हत्या के दो आरोपियों पर ढाई ढाई लाख रूपये का इनाम घोषित किया है.
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाडे़ हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार, कमलेश तिवारी नाका हिंडोला के खुर्शेदबाग स्थित अपने घर में खून से लथपथ पाए गए थे. उन्होंने बताया कि दो लोग उनसे मिलने आए थे. इस दौरान कमलेश ने अपने एक साथी को उन दोनों के लिए पान लाने भेजा था. जब वह लौटकर आया तो उसने कमलेश को खून से लथपथ हालत में पाया. कमलेश पूर्व में हिंदू महासभा से भी जुड़े थे. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए. यूपी के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि हत्यारे करीब 30 मिनट से अधिक समय तिवारी के साथ रहे.