यूपी: सीएम योगी के सोनभद्र पहुंचने से पहले सियासी उबाल, दौरे का विरोध करने पर सपा नेता समेत कई गिरफ्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उभ्भा गांव में हुए हत्याकांड में मारे गए परिजनों से मिलने के लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनके गांव पहुंचने वाले हैं. पीड़ित परिवार के गांव पहुंचने से पहले ही उनका विरोध शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जैसे ही सीएम योगी के बारे में जानकरी मिली कि वे आज पीड़ित परिवार से मिलने आने वाले हैं. उसके पहले ही सपा कार्यकर्ता उन्हें काला झंडा दिखाने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं उसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने सपा नेता अविनाश कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल इस घटना को लेकर बवाल मचने के बाद सीएम योगी सोनभद्र हत्याकांड में मारे गए पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे है. जहां पर वे पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने के बाद घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण करने वाले है. इसके साथ ही वे वहां के स्थानीय लोगों से भी इस हत्याकांड को लेकर बातचीत करने वाले हैं. यह भी पढ़े: सोनभद्र नरसंहार: पीड़ित परिवारों से आज मुलाकात करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

बता दें कि इसके पहले  19 जुलाई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थी. लेकिन उनको बीच में ही हिरासत में ले लिए गया. लेकिन प्रियंका गांधी पीड़ितों के परिवार से मिलन की जिद पर धरने पर बैठ गई थी. जिसके बाद शनिवार को पीड़ित परिवार की 5 महिलाओं से प्रियंका गांधी चुनार में ही मिलीं. इसके बाद उन्होंने शनिवार को अपना अनशन खत्म किया.