UP: लखनऊ में समाजवादी पार्टी MLC अमित यादव के घर गोलीबारी, 1 शख्स की मौत- 4 गिरफ्तार
यूपी पुलिस (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीती रात समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी अमित यादव (Amit Yadav) के आवास पर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह घटना बर्थडे पार्टी के दौरान घटी है. फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. Pratapgarh Road Accident: प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक लखनऊ में शुक्रवार रात को बर्थडे पार्टी के दौरान समाजवादी पार्टी एमएलसी अमित यादव के घर पर गोलीबारी के कारण राजीव की जान चली गई. पुलिस ने घटना के समय वहां मौजूद चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मौके से एक मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किया है.

डीसीपी सेंट्रल ने बताया "पांच लड़के विनय नाम के एक लड़के का जन्मदिन मना रहे थे. तभी पिस्टल से एक व्यक्ति को गोली लग गई. चारों अभियुक्त गिरफ्तार कर असलहा बरामद कर लिया गया है. जबकि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है."

शाहजहांपुर के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता अमित यादव हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में रहते है. आशंका जताई जा रही है कि यह घटना एक हादसा है और हर्ष फायरिंग में चली गोली से राजीव की मौत हुई है. हालांकि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि महापर्व छठ पूजा की संध्या पर अघ्र्य के दौरान एक छठ घाट पर हर्ष फायरिंग की घटना में पांच लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम घटी. पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी अवैध हथियार से हुयी है. घटना के बाद घाट पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.