UP Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश के 69 जिलों में नहीं आए कोविड संक्रमण के नए मामले, 30 जिलों में नहीं एक भी एक्टिव केस
कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी राहत की खबर है. दरअसल बीते 24 घंटों में हुई टेस्टिंग में 69 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि 30 जिले ऐसे भी हैं जहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. फिलहाल 186 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
Coronavirus in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में 2 लाख 20 हजार 65 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें कोरोना वायरस के केवल 11 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच प्रदेश के लिए इससे भी ज्यादा राहत की बात तो यह है कि कल हुई टेस्टिंग में 69 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि 30 जिले ऐसे भी हैं जहां एक भी एक्टिव केस नहीं (No Active Case) है. फिलहाल 186 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अब तक यूपी में 16 लाख 86 हजार 644 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
राज्य में अब तक 7 करोड़ 71 लाख 45 हजार 197 लोगों के सैंपल्स की कोविड के लिए जांच की जा चुकी है. रोजाना की बात करें हर दिन औसतन सवा दो लाख से ढाई लाख सैंपल्स कोविड के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि राज्य में पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 98.7 फीसदी हो गई है. यह भी पढ़ें: Coronavirus India Updates: भारत में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, 31,923 नए केस आए सामने
राज्य के जिन 30 जिलों में एक भी सक्रिय मामले नहीं हैं उनमें औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, अमरोहा, बागपत, बलिया, बांदा, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फर्रुखाबाद, कासगंज, महोबा, मऊ, मीरजापुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत और रामपुर शामिल हैं. ये तीस जनपद फिलहाल कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रहने वाली कुल आबादी में से 53.14 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. आंकड़ों की बात करें तो अब तक 7 करोड़ 99 लाख लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 1 करोड़ 76 लाख लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है. राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 9 करोड़ 76 लाख के पार हो चुका है.