Uttar Pradesh: कुशीनगर में युवक की बेरहमी से हत्या, गुप्तांग को भी काटकर किया अलग
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Pixabay)

कुशीनगर:- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हत्या की एक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्यारों ने धारदार हथियार से एक शख्स की हत्या कर दी. उसके बाद शव को एक बोरी में भरकर वहां से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी. जिसमें पाया की हत्या से पहले युवक के शरीर पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया किया गया. इतना ही नहीं इसके प्राइवेट पार्ट को भी काटकर अलग कर दिया. फिलहाल जिस युवक की हत्या की गई उसकी पहचान हरपुर लालडीह के निवासी के रूप में हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल मृतक युवक अपने दोस्त के साथ शाम के वक्त अपने घर से शौच के लिए निकला था. जहां पर उसने अपने साथ को एक चौराहे के पास खड़ा कर के खुद अंदर खेत की तरफ चला गया. जब काफी देर तक युवक वापस नहीं आया तो उसका साथ वहां से अपने घर चला गया. लेकिन दूसरे दिन जब स्थानीय लोग खेत के पास पहुंचे तो वहां पर खून देखकर हक्का-बक्का रहे गए. उत्तर प्रदेश: टेरर फंडिंग मामले में गोरखपुर में 2 मोबाइल शॉप मालिकों से की जा रही है पूछताछ.

उसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो उसमें उसी लड़के का शव मिला. शुरुवाती जांच में पुलिस ने पाया कि युवक ई हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई थी. पहले तो युवक के शरीर को चाकुओं से गोदा गया और उसके बाद उसका एक हाथ काट दिया गया. इस दौरान उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया. फिलहाल हत्या की जांच पुलिस कर रही है.