Uttar Pradesh सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की दादागिरी, फरियाद लेकर आई महिला को डांटा, वीडियो वायरल
महिला अपनी फरियाद करने के लिए बार-बार उनके पैर छूने की कोशिश कर रही थी, इसी बात को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य को गुस्सा आ गया और उन्होंने महिला को डांटा. इसके बाद उन्होंने तुरंत उस महिला को वहां से हटा दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत ठीक नहीं है.
बदायूं: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दूसरों को सही रास्ते पर लाने और शिष्टाचार सीखाने की बात करते है पर योगी अपने ही मंत्रियों को यह नहीं सिखाए कि महिलाओं से कैसे पेश आया जाता है. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान एक महिला को ऐसा डांटा कि वह पूरी तरह डर गई. महिला अपनी फरियाद करने के लिए बार-बार उनके पैर छूने की कोशिश कर रही थी, इसी बात को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य को गुस्सा आ गया और उन्होंने महिला को डांटा. इसके बाद उन्होंने तुरंत उस महिला को वहां से हटा दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत ठीक नहीं है.
इसी दौरान कोई वहां पर वीडियो बना रहा था और स्वामी प्रसाद को पता भी नहीं चला. वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद शनिवार को बदायूं के इस्लामियां इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम मं हिस्सा लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम श्रमिकों को हितलाभ/स्वीकृति पत्र वितरण एवं जन जागरूकता को लेकर था. इस कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने महिला डांटा था. यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, कहा- ताज महल पहले शिव मंदिर था, जल्द बनेगा राम महल.
देखें वीडियो-
स्वामी प्रसाद ने इस कार्यक्रम में सात निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग पांच करोड़ 30 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए. इसके साथ 267 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित किया. कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद ने कहा कि यदि श्रमिक श्रम विभाग में पंजीकृत होंगे तो उन्हें हमेशा योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा. बहुत से श्रमिक पंजीयन न होने की वजह से इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. समय-समय पर श्रमिकों के पंजीयन का नवीनीकरण भी होना चाहिए.
किसी भी योजनाओं की पूर्ण जानकारी होना बहुत ही जरुरी है श्रमिकों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिये उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया गया है. श्रमिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आवेदन के बाद आवेदन की रसीद अवश्य प्राप्त करें. कार्यक्रम में पहुंचे श्रमिकों के लिए खाना और पीने की भी व्यवस्था की गई थी पर व्यवस्था सही ना होने के कारण खाना देते समय छीनाझपटी मची. कई लोग गिरने से चोटिल भी हो गए.