बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, कहा- ताज महल पहले शिव मंदिर था, जल्द बनेगा राम महल
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अपने एक विवादित बयान को लेकर वे फिर सुर्ख़ियों में हैं. विधायक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को एक कायर्क्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ताजमहल (Taj Mahal) पहले शिव मंदिर (Shiv Temple) था और बहुत जल्द वह राम महल (Ram Mahal) हो जाएगा. बीजेपी विधायक सिंह ने कहा, राज्य की की धरती पर शिवाजी का वंशज आ चुका है. उन्होंने कहा कि जैसे समर्थ गुरु रामदास ने भारत को शिवाजी दिए थे, वैसे ही गोरखनाथ जी ने शिवाजी के रूप में उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ दिए हैं. जो जल्द ही ताज महल को राम महल हो जाएगा.

मीडिया के बातचीत में बीजेपी विधायक सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुराबाद में पत्रकारों पर एसपी मुखिया अखिलेश यादव के सामने उनके अंगरक्षकों व कार्यकर्ताओं द्वारा पीटने उनके कैमरे तोड़ने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. सिंह ने कहा कि सपाइयों का चरित्र ऐसा ही है जो कभी-कभी दिखने लगता है. लेकिन सीएम योगी के शासन में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: BJP विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, राहुल गांधी और प्रियंका को बताया मानसिक हिंदू विरोधी

बीजेपी विधायक सिंह ने पत्रकारों के पिटाई मामले में वहीं आगे उन्होंने कहा, इस मामले में कार्रवाई होगी. योगी सरकार से उन्होंने मांग हैं. सिंह ने कहा वह जमाना गया कि देश विरोधी मानसिकता के लोगों को तरजीह देने वालों को भी नेता बना दिया जाता था. अब भारत और भारतीयता की जय बोलने वाले ही नेता बनेंगे.

बता दें कि सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक है. इसके पहले वे कई बार इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं. जिसको लेकर वे सुर्खियों में रहते हैं.