यूपी: योगी सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान कोरोना से पाए संक्रमित, लखनऊ के PGI में भर्ती
कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ मामले पाए जा रहे है. कोरोना वायरस की चपेट में योगी सरकार में मंत्री और में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए है. खबरों की अनुसार चेतन चौहान की शनिवार की सुबह कोरोना की जांच हुई हुई थी. शाम तक आये रिपोर्ट में उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.
लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दूसरे अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी तेजी के साथ पाए जा रहे है. इस लाइलाज बीमारी की चपेट में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में दो मंत्री कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं उनके सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए है. खबरों के अनुसार चेतन चौहान (Chetan Chauhan) का शनिवार की सुबह कोरोना की जांच हुई हुई थी. शाम तक आए रिपोर्ट में उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उन्हें लखनऊ के PGI अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मंत्री चौहान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके परिवार को होम क्वारनटीन किया गया. जिनके सैंपल लेने के बाद कोरोना वायरस की जांच करवाई जायेगी. इससे पहले यूपी सरकार में दो जो मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उनमें ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह जो कि मोती सिंह के नाम से जाने जाते हैं. वहीं दूसरे आयुष विभाग के मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में शादी के दौरान दुल्हन की हुई मौत, डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव समझकर एडमिट करने से किया इंकार2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने शुक्रवार रत दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन घोषित किया है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. वहीं उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना के 33,700 मामले पाए जा चुके हैं. एक्टिव केस 11 हजार से ज्यादा हैं. जबकि 889 लोगों की मौत हुई है. वहीं पूरे देश में अब तक कोरोना के मामले करीब साढ़े आठ लाख पहुंचने को जा रही हैं.