उत्तर प्रदेश: तीन तलाक बिल पारित होने का जश्न मना रही थी महिला, गुस्साए पति ने दिया तलाक, मामला दर्ज
बांदा से सटे फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में तलाक-ए-बिद्दत रोधी विधेयक के संसद में पारित होने का जश्न मना रही एक मुस्लिम महिला को उसके शौहर ने कथित रूप से ‘तीन तलाक’ कह कर घर से बाहर निकाल दिया.
लखनऊ: तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) के पास होने के बाद एक ओर जहां मुस्लिम महिलाओं (Muslim woman) में खुशी का माहौल है तो वहीं इस बिल के पारित होने के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले से है. जहां एक शौहर ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि वो इस बिल के पास होने का जश्न मना रही थी. बांदा से सटे फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में तलाक-ए-बिद्दत रोधी विधेयक के संसद में पारित होने का जश्न मना रही एक मुस्लिम महिला को उसके शौहर ने कथित रूप से ‘तीन तलाक’ कह कर घर से बाहर निकाल दिया.
पुलिस सूत्रों ने इस सिलसिले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बिंदकी थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में रहने वाली मुफ़ीदा ख़ातून को राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक पास होने का जश्न मनाने पर उसके शौहर शम्सुद्दीन ने दो अगस्त को 'तीन तलाक' कह कर घर से निकाल दिया. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: तीन तलाक कानून के तहत मथुरा में दर्ज हुआ मामला
उन्होंने बताया कि मुकदमे में यह भी आरोप लगाया गया है कि शम्सुद्दीन ने मुफ़ीदा के मायके पहुंच कर उसके मां-बाप के सामने तीन बार तलाक कहा. सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर शम्सुद्दीन के खिलाफ तीन अगस्त को मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.