लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के 22 वर्षीय बेटे अभिजीत यादव की हत्या हुई है. पुलिस ने अभिजीत की हत्या के आरोप में मां मीरा को गिरफ्तार कर लिया है. करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद मां ने जुर्म कबूल कर लिया है. दरअसल अभिजीत को राजधानी लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था.
एसपी (पूर्व) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मृतक की मां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने मीरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभिजीत की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. लेकिन मां और भाई इसे स्वाभाविक मौत बता रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर अभिजीत की मां और बड़े भाई को हिरासत में लिया था.
पूछताछ के दौरान मीरा ने पुलिस को बताया कि अभिजीत नशे का आदि था. वह अक्सर नशे में घर आता था और अभद्रता करता था. घटना के दिन भी वह शराब पीकर घर आया. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आकर मीरा ने अभिजीत को धक्का दे दिया. जिससे उसके सिर में चोट लग गई. वहीं शराब के नशे में होने के कारण अभिजीत फिर उठ नही पाया और मां ने अपने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया.
Lucknow: Police have detained mother and elder brother of Abhishek Yadav who was found dead at his residence in Hazratganj yesterday. Abhijeet Yadav is the son of Uttar Pradesh Legislative Council Chairman Ramesh Yadav. pic.twitter.com/948LnjQ9zQ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 22, 2018
जानकारी के मुताबिक विधान परिषद के सभापति रमेश यादव मूल रूप से एटा के रहने वाले हैं. सरकारी आवास में उनकी पत्नी मीरा यादव अपने बेटे अभिजीत और अभिषेक के साथ रहती हैं. अभिजीत बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था.
लखनऊ पुलिस ने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी लेकिन परिजन हार्ट अटैक से सामान्य मौत बता रहे थे. परिजन दावा कर रहे थे की अभिजीत को देर रात अचानक सीने में दर्द उठा और अचानक मौत हो गई. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया था कि यह कुदरती मौत नहीं लग रही है. क्योकि शव के गले पर निशान नजर आ रहे थे. इस वजह से पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया.