लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरफ उत्तर प्रदेश भी इस महामारी की चपेट में हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती लालचंदानी (Dr Aarti Lalchandani) का जमातियों पर टिप्पणी संबंधी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ है. जिस वीडियो में वे तब्लीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ आपतात्तिजन टिप्पड़ी करने के साथ ही सीएम योगी को राजनीतिक तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है. उनके इस वीडियो को वायरल होने के बाद लोग उनके खिलाफ लोग कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को आप देखते हैं. ये हैं उत्तर प्रदेश के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती लालचंदानी. जिन्हें टीवी चैनले के एक पत्रकार ने तब्लीगी जमात के सदस्यों के इलाज को लेकर उनका इंटरव्यू करने गए थे. जो उन्होंने तब्लीगी जमात के सदस्यों क्यों इलाज योगी सरकार करवा रही हैं. इसको लेकर भला बुरा कहते हुए उन्हें आंतकवादी तक कह डाला है. यह भी पढ़े: Coronavirus: तब्लीगी जमात के मरकज में हुए शामिल लोगों को अस्पतालों और क्वारंटीन सेंटर के लिए किया जा रहा है शिफ्ट
देखें वायरल वीडियो:
Dr. Aarti Lalchandani refers COVID +ve Muslims as terrorists, Wants govt to send Jamatis to Jungle & Jail instead of exhausting resources. She is the same lady who'd earlier alleged that Jamatis were spitting, misbehaving & demanding Biryani. @DMKanpurpic.twitter.com/N05xM78D2p
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 31, 2020
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती लालचंदानी के इस वीडियो को वायरल होने के बाद उनके इस बयान का जमकर विरोध हो रहा है. लोग ऐसे बयान देने को लेकर प्रिंसिपल डॉ. आरती लालचंदानी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनकी प्रतिक्रया आई हैं. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि उनका वीडियो एडिट किया है.