देवरिया
(Photo Credits: ANI)
Uttar Pradesh: देवरिया में दूल्हें ने बैलगाड़ी पर सवार होकर निकाली बारात, कहा- गाड़ियों की वजह से यह परंपरा हो रही है ख़त्म-
उत्तर प्रदेश: देवरिया में एक दूल्हें ने अपनी शादी में बैलगाड़ी पर सवार होकर बारात निकाली।
दूल्हे ने बताया, "मैंने 10 साल पहले सोचा था कि मैं अपनी शादी में बैलगाड़ी से जाऊंगा। गाड़ियों की वजह से यह परंपरा ख़त्म हो रही है। मैं लोगों को पुरानी परंपरा के बारे में भी बता रहा हूं।" pic.twitter.com/BJgYjI7sGR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2021












QuickLY