मुरादाबाद में वार्ड बॉय की मौत कोरोना वैक्सीन से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कोरोना टीका (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 18 जनवरी 2021. भारत में कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप बहुत ही धीमा पड़ गया है. साथ ही रिकवरी रेट में काफी तेजी हुई है. राहत की बात यह है कि कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से देश में शुरू हो गया है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) से खबर सामने आयी कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद वार्ड बॉय की मौत हो गई. हालांकि अब अस्पताल प्रशासन ने इन खबरों को खारिज कर दिया है. साथ ही कहा कि उनकी मौत कोरोना का टीका लगवाने से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से गई है.

बता दें कि यूपी के मुरादाबाद जिला अस्पताल में काम करने वाले वार्ड बॉय महिपाल की कोरोना का टीका लगवाने के बाद मौत हो गई थी. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया था कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के बाद महिपाल की तबियात खराब हो गई थी. जिसके बाद उसकी जान चली गई. यह भी पढ़ें-UP के मुरादाबाद में मां की डांट के बाद बेटी ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत

ज्ञात हो कि मुरादाबाद अस्पताल के तीन डॉक्टरों के पैनल ने महिपाल के शव का पोस्टमार्टम किया. जिसमें यह बात सामने आयी कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से मौत नहीं हुई है बल्कि हार्ट अटैक से हुई है. वार्ड बॉय को सीने में जकड़न और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन महिपाल की अस्पताल में मौत हो गई.