मुरादाबाद:- उत्तर प्रदेश के मुतादाबाद से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक 12वीं की छात्रा ने खुद को गोलीमार ली. घटना के तुरंत बाद परिवार के लोग छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान वो नहीं बच पाई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मूंढापांडे थानाक्षेत्र के गांव बूजपुर मान गांव
का है. जहां पर सरकारी शराब के दुकान में काम करने वाले का परिवार रहता है. रोज की तरह इस परिवार की सुबह हुई. लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि शाम तक इस घर में एक छोटी सी बात के कारण एक ऐसा मातम पसरेगा जो शायद ही कभी खत्म हो. रोज की तरह छात्रा के पिता अपने काम पर निकल गए.
इस दौरान छात्रा मकान की छत पर टहल रही थी. जिसे देखने के बाद मां ने उसे डांटा. मां की डाट के के बाद पहले तो दोनों ने एक दूसरे को कुछ कहा. लेकिन इसके बाद भी छात्रा का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वो सीधे उस कमरे में पहुंची जहां पर तमंचा रखा हुआ था. फिर क्या लड़की ने तमंचा उठाया और अपने पेट से लगाकर गोली मार ली. जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर घर में हड़कंप मच गया. Uttar Pradesh: शादी के बाद भी था बेटी का प्रेमी से संबंध, बाप ने गोली मारकर ले ली जान
लकड़ी की मां ने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी. उसके बाद लड़की को अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि लड़की की मां ने उसे छत पर टहलने से मना किया और डांट लगाई थी; जिसके बाद लड़की ने गुस्से में आकर खुद को गोलीमार ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.