Uttar Pradesh: प्रयागराज में रात के अंधेरे में निकलता था साइको किलर, अकेले देखकर वो सिर्फ मर्डर करने की सोचता था

हत्या की वारदात के बाद अक्सर मन में यही सवाल उठता है कि इसके पीछे कोई दुश्मनी, पैसा या फिर अवैध संबंध का मामला होगा. अक्सर जांच के बाद ऐसे ही खुलासे भी होते हैं. लेकिन अगर कोई किसी की जान बेवजह ही ले तो उसे साइको किलकर के नाम से जाना जाता है. वैसे तो आपने कई साइको किलकर के किस्से पढ़ें होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पकड़े गए इस साइको किलकर के बारे में जानकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. दरअसल प्रयागराज के कीड़गंज इलाके के पूर्व पार्षद की वृद्ध मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. वृद्ध महिला की हत्या परेड ग्राउंड इलाके में धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी.

प्रयागराज पुलिस ने साइको किलर को पकड़ा ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

प्रयागराज:- हत्या की वारदात के बाद अक्सर मन में यही सवाल उठता है कि इसके पीछे कोई दुश्मनी, पैसा या फिर अवैध संबंध का मामला होगा. अक्सर जांच के बाद ऐसे ही खुलासे भी होते हैं. लेकिन अगर कोई किसी की जान बेवजह ही ले तो उसे साइको किलकर के नाम से जाना जाता है. वैसे तो आपने कई साइको किलकर के किस्से पढ़ें होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पकड़े गए इस साइको किलकर के बारे में जानकर आपकी भी रूह कांप उठेगी. दरअसल प्रयागराज के कीड़गंज इलाके के पूर्व पार्षद की वृद्ध मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. वृद्ध महिला की हत्या परेड ग्राउंड इलाके में धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी.

हत्या के आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू की. जांच के दौरान उन्होंने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी का नाम रमेश पासी है. कीडगंज पुलिस ने जब रमेश पासी से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना गुनाह तो कबूला. लेकिन उसके साथ एक ऐसा भी खुलासा किया जिससे हर कोई दंग रह गया. रमेश पासी ने पुलिस को बताया कि उसके एक-दो नहीं बल्कि तीन हत्या कर चुका है. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि हत्यारे ने हत्या गला रेतकर की है. उत्तर प्रदेश: छह साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में चाचा को पॉक्सो अदालत ने सुनाई 20 साल कैद की सजा.

ऐसे पकड़ा गया साइको किलर

बता दें कि प्रयागराज पुलिस एक हत्या का मामला सुलझाने में जुटी थी. इस दौरान उन्हें एक और हत्या की जानकारी मिली. पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक दिनेश का मोबाइल फोन गायब है. जब लोकेशन की तलाश शुरू करने पर फोन कीड़गंज इलाके में मिल रही थी. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी रमेश पासी तक पहुंच गई. उसने बताया कि हत्या करने के पीछे कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी. बल्कि किसी को अकेला देख उसे मारने का मन कर देता था. हत्या के लिए आरोपी हसियां का प्रयोग करता था.

Share Now

\