Hathras Gangrape: BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कानपुर एनकाउंटर की तरफ किया इशारा, कहा- वह योगी का प्रदेश है कभी भी गाड़ी पलट जाती है

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से मीडिया ने सवाल पूछा जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए काह कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में गया हैं. ऐसे में लोगों को थोडा इंतजार करना चाहिए. वहीं मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने इसारा किया कि योगी जी के प्रदेश में कभी गाड़ी पलट जाती है.

कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस दुष्कर्म (Hathras Gangrape) मामले में मचे बावाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जांच के लिए एक तीन सदस्यीय एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन कर दिया है. इसकी अध्यक्षता गृह सचिव भगवान स्वरूप करेंगे. डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम को इसका सदस्य बनाया गया है.  एसआईटी एक सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं उत्तर प्रदेश में  एनकाउंटर को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाली योगी सरकार पर की तरफ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इशारा किया है कि योगी जी के प्रदेश में कभी भी गाड़ी पलट जाती है.

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से मीडिया ने सवाल पूछा जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए काह कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट में गया हैं. ऐसे में लोगों को थोडा इंतजार करना चाहिए. वहीं मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने इशारा  किया कि योगी जी के प्रदेश में कभी गाड़ी पलट जाती है. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म को लेकर की CM योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफे की मांग

दरअसल बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का इशारा कानपुर एनकाउंटर की तरफ था. जब गैंगेस्टर विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस मध्य प्रदेश से यूपी लेकर आ रही थी. कहा गया कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे भागने की कोशिश किया. इस बीच दोनों तरफ से मुठभेड़ हुआ और वह मुठभेड़ में मारा गया. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\