उत्तर प्रदेश: हरदोई के सीएचसी के बाहर महिला की मौत, इलाज के लिए बेटा लगाता रहा अस्पताल से गुहार -वीडियो वायरल
मृतक महिला (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई से अस्पताल का लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जहां सोनू सिंह नामक एक युवक सड़क हादसे में घायल अपनी मां को लेकर इलाज के लिए सीएचसी (Hardoi CHC) पहुंचा. ताकि उसकी मां का इलाज हो सके. लेकिन वहां पहुंचने पर अस्पताल द्वारा उसकी मां का कोई डॉक्टर इलाज के लिए सामने नहीं आया. इस बीच युवक अस्पताल के बाहर आवाज लगाता रहा. युवक का आरोप है कि अस्तपाल के अदंर डॉक्टरों का पूरा स्टॉफ बैठा हुआ था. लेकिन वह अस्पताल के बाहर पड़ी उसकी मां के इलाज के लिए बाहर नहीं आया. जिसकी वजह से उसी मां की मौत हो गई.

इस बीच किसी ने घायल महिला और उसके बेटे का वीडियो बना लिया. जो वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी मां अस्पताल के बाहर पड़ी है. उसकी मां को इलाज मिल सके वह अस्पताल के बाहर से ही जोर-जोर से आवाज लगा रहा है. लेकिन अस्पताल से बाहर किसी स्टॉफ को नहीं आने के चलते उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: मुंबई: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बिना PPE किट एक शख्स को अपनी कोविड-19 संक्रमित मां के शव को बैग में रखने के लिए किया मजबूर, 2 कर्मचारी निलंबित

इस घटना पर सीएचसी अस्पताल की तरफ से सफाई आया है. अस्पताल के सीएमओ डॉ. एसके रावत ने कहा कि पीड़िता मुन्नी देवी की मौत रास्ते में ही गई गई थी. ना कि उपचार के चलते उसकी मौत हुई है. हालांकि सच्चाई जो भी लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.