Uttar Pradesh: झाड़ियों में विशालकाय अजगर ने बकरे को की निगलने की कोशिश, ग्रामीणों की मदद से बची जानवर की जान
उत्तर प्रदेश के बहराइच से अजगर द्वारा बकरे को निगलने की कोशिश करने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बहराइच के बिछिया रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक विशालकाय अजगर ने बकरे को जकड़ लिया और उसे निगलने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों की मदद से बाल-बाल जानवर की जान बच गई.
दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में अजगर (Python) भले ही विषैला नहीं होता है, लेकिन वो इतना विशालकाय होता है कि बड़े से बड़े शिकार को वो जिंदा निगल सकता है. सोशल मीडिया पर भी अजगर द्वारा जानवरों को जिंदा निगलने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसे देख लोग वाकई हैरान भी हुए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) से अजगर द्वारा बकरे (Goat) को निगलने की कोशिश करने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बहराइच के बिछिया रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक विशालकाय अजगर ने बकरे को जकड़ लिया और उसे निगलने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों की मदद से बाल-बाल जानवर की जान बच गई.
बताया जा रहा है कि झाड़ियों के निकट जब अजगर ने बकरे को जकड़ा, तब एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी, उसने हिम्मत दिखाते हुए डंडे से मारकर अजगर की गिरफ्त से बकरे को छुड़ाया. दरअसल, कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बिछिया रेलवे स्टेशन के पास घनी झाड़ी है. झाड़ियों के बीच अजगर पहले से मौजूद था और उसने वहां चरने आए बकरे को पकड़ लिया. यह भी पढ़ें: Anaconda Vs Crocodile: जब विशालकाय एनाकोंडा ने चारों ओर से मगरमच्छ को जकड़ लिया, जानें क्या हुआ इस भयंकर लड़ाई का अंजाम
मवेशियों को घास चरा रहे चरवाहों ने देखा कि अजगर ने अपने जबड़े में बकरे को दबोच रखा है और उसे निगलने की कोशिश कर रहा है, तभी एक युवक पास पहुंचा और डंडे से अजगर पर वार करते हुए बकरे की जान बचाई. हालांकि अजगर के हमले में बकरे के मुंह और पैर में गंभीर चोट आई है.