Uttar Pradesh: यूपी में मुस्लिम शख्स ने पेश की मिसाल, गोद लिए 'बेटे' की हिंदू रीति-रिवाज से कराई शादी

जाति-धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत की मिसाल पेश करती एक खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुई एक शादी सुर्खियों में बना हुआ है. यहां एक मुस्लिम पिता ने अपने हिंदू बेटे की शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ कराई. शादी का यह अनोखा मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

हिंदू बेटे के सिर मुस्लिम पिता ने बांधा सेहरा (Photo Credits: Twitter)

जाति-धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत की मिसाल पेश करती एक खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से सामने आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में हुई एक शादी सुर्खियों में बना हुआ है. यहां एक मुस्लिम पिता (Muslim Father) ने अपने हिंदू बेटे (Hindu Son) की शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ कराई. शादी (Marriage) का यह अनोखा मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. यूपी के गाजीपुर जिले की सेवराई तहसील के बारा गांव निवासी मोहम्मद शेर खां ने 16 साल पहले हिंदू बच्चे को गोद लिया था. दरअसल, बचपन में ही पप्पू नामक युवक के माता-पिता की मृत्यु हो गई थी.

पप्पू के सिर से मां-बाप का साया उठने के बाद शेर खां को उसप दया आई और उन्होंने उसे गोद ले लिया. उन्होंने पप्पू को पढ़ाया-लिखाया और जब उसकी शादी की उम्र हुई तो उसकी इच्छानुसार पूरे हिंदू रीति-रिवाज से पप्पू की शादी कराई. यह भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल, अयोध्या में कब्रिस्तान बनाने के लिए दान की जमीन.

रिपोर्ट के मुताबिक, पप्पू की शादी 22 मार्च को हुई. बैंड बाजे के साथ बारात लड़की के घर पहुंची जिसमें शेर खां के परिवार और स्थानीय लोग शामिल हुए. उधर, पप्पू का कहना है कि उन्होंने मुझे कभी मां-पिता की कमी महसूस नहीं होने दी. इस परिवार में होली, दीवाली से लेकर सभी त्योहार मनाए जाते हैं.

पप्पू ने कहा कि उनके परिवार के सभी लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अभिभावक के रूप में यह परिवार मिला. बहरहाल, मोहम्मद शेर खां की इस नेकदिली के लोग कायल हो गए हैं और उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं.

Share Now

\