यूपी के फर्रुखाबाद में एक शख्स ने 15 बच्चों सहित महिलाओं को बनाया बंधक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यूपी के फर्रुखाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार फर्रुखाबाद के एक घर में 15 बच्चों और कुछ महिलाओं को एक शख्स द्वारा बंधक बनाया गया है. वही बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. पुलिस के कई बड़े अफसर भी मौजूद हैं.

15 बच्चों सहित महिलाओं को बनाया बंधक (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. यूपी (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार फर्रुखाबाद के एक घर में 15 बच्चों और कुछ महिलाओं को एक शख्स द्वारा बंधक बनाया गया है. वही  बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. जिले के एसपी और एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पहुंच गयी है और घर को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस और जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. कमांडो को भी घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है. फर्रुखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाला शख्स का नाम सुभाष बाथम बताया जा रहा है. इसके साथ ही वह उम्र कैद की सजा काट रहा है. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ है.

खबर है कि नशे में धुत शख्स ने बच्चों सहित महिलाओं को बंधक बनाया हुआ है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. बंधक बनाए गए लोगों को जब ग्रामीण छुड़ाने गए तो उसने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने पुरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. वही बंधक बच्चों को छुड़ाने के लिए एटीएस का कमांडो दस्ता फर्रुखाबाद के लिए रवाना किया गया है. यह भी पढ़े-उत्तर प्रदेश: मेरठ में पोलियो टीम को NPR सर्वे करने वाले समझकर बनाया बंधक और की पिटाई- पुलिस ने दर्ज किया मामला

ANI का ट्वीट-

सूबे के एडीजी (कानून व्यवस्था) पी वी रामाशास्त्री ने बताया कि मकान में करीब बीस बच्चे बंधक बनाये गये है. जिस व्यक्ति ने बंधक बनाया है उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह सजायाफ्ता मुजरिम है.उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों को सुरक्षित निकालना है.

जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में राज्य पुलिस के कई जवान लगे हुए हैं, लेकिन बंधकों को फिलहाल नहीं छुड़ाया जा सका. ऐसा कहा जा रहा है कि ये ऑपरेशन कई घंटों से चल रहा है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Share Now

\