उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मनाक कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जी हां एक खबर अनुसार दो मासूम बच्चों की मां गुड़िया देवी अपना शौचालय बनवा रही थी, लेकिन परिजनों के विरोध के आगे उसकी एक न चली. इससे क्षुब्ध होकर महिला ने गुरुवार को केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया. खबर के अनुसार मृतक महिला काफी दिनों से अपने खर्च पर शौचालय बनवाना चाह रही थी. लेकिन भाइयों और मां के विरोध के चलते निर्माण रुका था. पति ने बताया कि वह दिवाली पर सूरत से लौटा था. शिकायत पर प्रधान ने पंचायत कर शौचालय बनाने को कहा था.
दतौली गांव निवासी रामबहादुर की पत्नी गुड़िया देवी बुधवार सुबह करीब दस बजे घर में शौचालय का गड्ढा खुदवा रही थी. पति रामबहादुर ने बताया कि गुड़िया उससे बार-बार कहती थी कि भाई बउवा, राम सिंह, लल्ला सिंह और मां कुसुमा देवी उसे घर में बने शौचालय में नहीं जाने देती हैं. उसे दो मासूम बच्चे दीपिका (7) और शिवम (5) को खूंटे में बांधकर शौच क्रिया के लिए जंगल जाना पड़ता था.
यह भी पढ़ें- स्कूली छात्राओं ने रची मासूम बच्चों की हत्या की खतरनाक साजिश, मर्डर कर खून पीने की थी योजना
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह ने बताया कि परिवार का बंटवारा अभी नहीं हुआ है. मृतका की सास कुसुमा के नाम एक शौचालय पहले से है. ऐसे में दूसरा शौचालय देने की कोई तुक नहीं है. महिला अपने खर्चे से शौचालय बनवाना चाह रही थी. इनका पारिवारिक विवाद है.