UP: सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा, अब 'अयोध्या कैंट' के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रामनगरी अयोध्या में एक और काम किया है. फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदल दिया है. अब यह अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसका आदेश भी कर दिया है.

सीएम योगी (Photo Credits ANI)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रामनगरी अयोध्या में एक और काम किया है. फैजाबाद रेलवे जंक्शन (Faizabad Railway Station) का नाम बदल दिया है. अब यह अयोध्या कैंट (Ayodhya Cantt) के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसका आदेश भी कर दिया है.  मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि मुख्यमंत्री ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया है. अब यह स्टेशन अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा.

इसके पहले जिले का नाम फैजाबाद की जगह अयोध्या किया गया था. इसी तरह इलाहाबाद शहर का नाम प्रयागराज कर दिया गया था. हालांकि सरकार के इस फैसले का विपक्षी पार्टियों ने काफी विरोध किया था. विपक्षी पार्टियों का कहना था कि मौजूदा सरकार राज्य में विकास की तरफ ध्यान ना देकर सिर्फ पूरे स्थानों का नाम बदलने का काम कर रही हैं. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर सियासत हुई तेज, BJP के नेताओं ने राज्य में कुछ और स्थानों के नाम बदलने की मांग की

बता दें कि 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला. योगी सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन बन गया.योगी कैबिनेट ने मुगलसराय तहसील का नाम भी बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

\