लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोहिया अस्पताल में महिला डॉक्टरों द्वारा एक लापरवाही का मामला सामने आया है. इस अस्पताल में संगीता नाम की महिला के सीजेरियन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के गर्भाशय में तौलिया छोड़ दिया था. ऑपरेशन के डेढ़ महिने बाद महिला के पेट में दर्द होने के बाद पेशाब के रास्ते में तौलिया दिखने पर महिला ने खुद से उस तौलिया को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों के इस लापरवाही के चलते महिला के पेट में इन्फेक्शन फैल चुका था ऐसे में महिला की जान भी जा सकती थी.
मामला पिछले महीने 7 अक्टूबर की है. पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश के मुबारकपुर गदिया की रहने वाली है. पीडिता के प्रसव के दौरान पेट में दर्द होने पर उसके पति उत्तर प्रदेश के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने सीजेरियन ऑपेरशन से डिलीवरी करवाई. उस दौरान डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही के चलते ऑपरेशन के दौरान महिला के गर्भाशय में तौलिया छोड़ दिया था. यह भी पढ़े: अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मरीज का कटा पैर लेकर भागा कुत्ता, सर्जन ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
वहीं डॉक्टरों के इस लापरवाही के बाद पीडिता जब अस्पताल पहुंची तो मामला तूल पकड़ते देख अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को फिर से अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल महिला स्वस्थ बताई जा रही है.