CAA विरोध: सोनिया- प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में केस दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का आरोप
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भडकाऊ भाषण देने के आरोप में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में केस दर्ज हुआ है.
लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सरकार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है कि इस कानून से लोगों की नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके बाद भी जनता का विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं हो रहा है. इस बीच कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ इस कानून के विरोध में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) केस दर्ज हुआ है.
यह केस यूपी के अलीगढ़ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में दर्ज करवाई गई है. पेशे से वकील वकील प्रदीप गुप्ता ने इन नेताओं के खिलाफ कोर्ट में यह कहते हुए केस दर्ज करवाई है कि सीएए के खिलाफ लोगों को भड़काने के लिए भड़काऊ भाषण इनकी तरफ से दिया गया. इसलिए इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. जो कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई अलगे साल 24 जनवरी 2020 में करेगी. यह भी पढ़े: नागरिकता संशोधन कानून: लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान, लखनऊ में हिंसा के मास्टरमाइंड PFI के तीन सदस्य गिरफ्तार
बता दें कि इसके पहले सोमवार को चेन्नई में MK प्रमुख एमके स्टालि समेत आठ हजार लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. इन सभी पर पुलिस की तरफ से आरोप है कि इन लोगों ने बिना पुलिस की इजाजत ही रैली को किया. जबकि पुलिस ने इन्हें रैली करने के लिए इजाजत ही नहीं दी थी.