सीएम योगी का बड़ा खुलासा, कहा- वे प्रतिदिन 17 से 18 घंटे काम करते हैं, इससे उनकी आत्मा को मिलती है संतुष्टि
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा कि वह हर रोज 17 से 18 घंटे कार्य करते हैं और उन्हें इससे आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है. योगी ने उत्तर प्रदेश प्रान्तीय सिविल सेवा (प्रोन्नत अधिकारी) संघ के सामान्य अधिवेशन-2019 के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह स्वयं प्रतिदिन 17 से 18 घण्टे पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करते हैं। इससे उन्हें आत्मिक संन्तुष्टि प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि प्रतिबद्धता, निष्ठा, लगन और परिश्रम से कार्य करने पर विश्वसनीयता के साथ ही सम्मान भी बढ़ता है। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को लोग वर्षों याद रखते हैं.

उन्होंने कहा कि सब कुछ परिवर्तनशील है इसलिए अधिकारियों को प्राप्त हुए अवसर का लाभ उठाते हुए परिश्रमपूर्वक कार्य करना चाहिए. इससे अधिकारी स्वयं और उनका संवर्ग यशस्वी होगा. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और सख्त, बुलेटप्रूफ किए जाएंगे मुख्यमंत्री कार्यालय के शीशे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय सेवा को औपचारिकता नहीं समझा जाना चाहिए। यह अपने समाज, देश और प्रदेश की सेवा का अप्रतिम अवसर है.