लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 12 दिसंबर (शनिवार) को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन (Kailash Mansarovar Bhawan) का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जिला सूचना कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "मुख्यमंत्री 12 दिसंबर को गाजियाबाद (Ghaziabad) का दौरा करने वाले हैं और शाम 5 बजे इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन करेंगे." जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि शक्ति खंड-चार में निर्मित इमारत का उद्घाटन 13 दिसंबर को होना था. उन्होंने कहा कि बुधवार रात को निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम अब 12 दिसंबर को शाम पांच बजे होगा.
कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण में करीब 60 करोड़ रुपये की लागत आई है. इंदिरापुरम के शक्ति खंड चार में करीब नौ हजार वर्गमीटर जमीन पर निर्मित भवन में सौ कमरे बनाए गए हैं. यहां पर 300 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. भवन चार मंजिला इमारत है. इसमें 188 वाहनों के लिए पार्किंग की जगह है. Uttar Pradesh: रोगों के रोकथाम में बेहतर नतीजे दे सकता है टीम वर्क- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय (Ajay Shankar Pandey) ने कहा कि गाजियाबाद के सांसद जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग और जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया. इमारत नौ हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई गई है और इसके निर्माण में 60 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस भवन में 300 कैलाश मानसरोवर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है.
इमारत की आधारशिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल अगस्त में रखी थी. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई थी कि यह भवन एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण केंद्र होगा. यूपी राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक एसके त्यागी ने कहा, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मार्च 2020 तक का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन पहले प्रदूषण के और फिर लॉकडाउन (Lockdown) लागू होने पर कामगारों के वापस चले जाने पर निर्माण कार्य पूरी तरह रोक दिया गया था, जिस वजह से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में देरी हुई.