Eid al-Adha 2019: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने लोगों को दी बकरीद की शुभकामनाएं
सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Photo Credits PTI & IANS)

Eid al-Adha 2019: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. राजभवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि ईद-उल-अज़हा का पर्व त्याग एवं बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है.

इजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला पर्व वास्तव में ईश्वर की रजामंदी को प्राथमिकता देते हुए त्याग के मर्म को दर्शाता है. ऐसे पर्वों से खुशियाँ बांटने और दुख कम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि ईद-उल-अज़हा के माध्यम से समाज में नये सद्भाव का संचार होगा जो देश एवं प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. यह भी पढ़े: Bakrid Mubarak 2019: ईद-उल-अजहा पर भेजें ये खास मैसेजेस और दें बकरीद की मुबारकबाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ईद-उल-अज़हा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी. बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्योहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.