Uttar Pradesh: ग्रेटर नोएडा में मामूली टक्कर पर भड़के दो लोगों ने 8 साल के मासूम की ले ली जान
हत्या की प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:- कई बार इंसान छोटी-छोटी बातों में उलझ जाते हैं. जैसे राह चलते समय किसी से टक्कर हो तो सबसे पहले हाथापाई की नौबत आ जाती है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो समझदारी का परिचय देते हैं और मामलें को सुलझा लेते हैं या पुलिस के पास पहुंच जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो पलभर में इंसान से हैवान बन जाते हैं. उनकी आंखों में खून सवार हो जाता है. ऐसे लोग फिर मामूली कहासुनी में ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं जिसका पछतावा उन्हें पूरी उम्र होता है और जिंदगी सलाखों के पीछे गुजरती है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला नोएडा से सामने आया है.

ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी इलाके में एक मामूली टक्कर से शुरू हुआ विवाद हत्या का कारण बन गया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. दरअसल आठ साल का एक बच्चा अपनी मां के साथ सब्जी मंडी में अपना ठेला लगाया करता था. उसकी कमाई से परिवार को आर्थिक मदद मिल जाती थी. लेकिन बाजार में दो शख्स जो सब्जी खरीदने आए थे. उनकी बाइक और आठ साल के रोहित के ठेले के बीच हल्की सी टक्कर हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक टक्कर के बाद बाइक सवार आगबबुला हो गए और आठ साल के रोहित के साथ झगड़ा करने लगे. लेकिन इस दौरान जब लोगों ने पुलिस की धमकी दी तो दोनों वहां से चले गए. UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर से भिड़ी कार, 5 लोग जिंदा जले

 लेकिन थोड़े देर बाद दोनों बाइक सवार वापस लौटे और उन्होंने 8 साल के रोहित पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस तरह से अचानक हुए हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आननफानन में उसे अस्पताल लेकर जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.