Uttar Pradesh: ट्रांसजेंडर मां की हत्या के मामले में बच्चे ने पिता के खिलाफ दी गवाही
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बिजनौर: सात साल की एक बच्ची ने अपने पिता के खिलाफ गवाही दी है, जिसने कथित तौर पर उसकी ट्रांसजेंडर (Transgender) मां की हत्या (Murder) की थी. मोहम्मद शादाब (Mohammed Shadab) के खिलाफ लड़की द्वारा दिए गए बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसने कथित तौर पर अपनी ट्रांसजेंडर पत्नी ज्योति (Jyoti) की हत्या कर दी थी. चार साल पहले, मोहम्मद शादाब ने एक ट्रांसजेंडर ज्योति से 'शादी' की थी और यहां तक कि पत्नी ज्योति की लड़की को स्वीकार कर गोद लिया था. Uttar Pradesh Shocker: उत्तर प्रदेश में शर्मनाक घटना, नाबालिक पर तीन महीने की बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज

वर्षों से उनके रिश्ते में खटास आ गई. वह अक्सर पैसे को लेकर झगड़ते थे. शुक्रवार को शादाब ने कथित तौर पर देसी तमंचे से ज्योति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. अपराध का एकमात्र गवाह ज्योति की सात साल की बेटी है जिसने पुलिस को बताया, अचानक सद्दू (शादाब) ने मेरी मां को दो बार गोली मारी और भाग गया.

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने कहा, हमने शादाब को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है. उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.