Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री और राज्यपाल की धार्मिक नेताओं से अपील, वैक्सीन के प्रति लोगों को करें प्रेरित
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 14 अप्रैल : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक नेताओं से अपील की है कि वे कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें. राजभवन से धार्मिक नेताओं के साथ एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोरोनावायरस की पहली लहर में हुई जांच के प्रति सभी ने अपना योगदान दिया था.

मंगलवार देर रात को जारी इस बयान में राज्यपाल ने कहा, "अब यह दूसरी लहर अधिक खतरनाक है, जो कि काफी तेजी से फैल रहा है. बेहद कम समयावधि में कई सारे मामले सामने आए हैं. ऐसी परिस्थिति में सभी धार्मिक नेताओं से अपील है कि वे सभी को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें." यह भी पढ़ें : West Bengal: दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी धार्मिक नेताओं से इस बात की अपील की है कि वह चल रहे त्यौहारों के इस मौसम में यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का सही से पालन हो रहा हो.